Om Prakash Jwala Devi Inter Shuklaganj Unnao, में स्थित प्रसिद्ध इंटर कॉलेजों में से एक है। कॉलेज कस्टोलवा पुरवा उन्नाव के पास स्थित है। कॉलेज 6वीं से 12वीं कक्षा तक विभिन्न विषयों के साथ विज्ञान, वाणिज्य और कला पक्ष प्रदान करता है। एम्. आर.आर.एस.इन्टर कॉलेज में छात्रों के लिए खेल मैदान, भौतिकी-रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं हैं
GOVT. GIRLS INTER COLLEGE क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I
अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I इस इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं में सर्वोच्च अंक भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं श्रम के प्रति निष्ठा एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करके उनको सम्पूर्ण मानव के रूप में विकसित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है I संस्था का परिसर अत्यन्त शांत वातावरण में स्थित है जहाँ शिक्षा का एक अच्छा माहौल है जो की शिक्षण कार्य के लिए अत्यन्त आदर्श है I संस्थान की मूलभूत सुबिधायें बड़ी हवादार कक्षाएं, शिक्षकों के कलात्मक शिक्षण के आधुनिक उपकरण, उच्चस्तरीय मूटकोर्ट एवं समर्द्ध पुस्तकालय है I