प्राचार्य सन्देश प्रिय छात्र /छात्राओं एवं अभिवावकों,
आप सभी लोग इस तथ्य से भली-भाँति परिचित होंगे कि वर्तमान युग शैक्षिक प्रसार का युग है I किसी भी देश के विकास का मापदण्ड वहाँ का शैक्षिक विकास माना जाता है I इस विकास का तात्पर्य मात्रात्मक अथवा संख्यात्मक वृद्धि नहीं, बल्कि गुणात्मक विकास ही सर्वोपरि है I ऊँचे शैक्षणिक स्तर के कारण ही भारत की अच्छी शैक्षणिक संस्थाओं की धाक पुरे विश्व में है I शिक्षा जगत से पिछले पांच दशक से सक्रिय रूप से जुड़े रहने के कारण उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिये तथा नए सर्जन के लिये मन में एक भावना लम्बे समय से थी I
मेरा उद्देश्य इस Om Prakash Jwala Devi Inter College के द्धारा ऐसी युवा पीड़ी का निर्माण करना है, जो राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक द्रष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतिओं का सामना सफलतापूर्वक कर सके I मैं इस संस्था के सचिव के रूप में आप सभी का इस संस्था में स्वागत करता हूँ और विश्वास करता हूँ की संस्था का गुणात्मक स्तर ऊँचा रखने में आप सभी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे I
मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ I